अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा “वित्तीय प्रबंधन – 2023 कार्यशाला का सफल आयोजन

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजू बांगड़ व राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती ज्योति राठी के कुशल नेतृत्व एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गीता जी मूंगड़ा की प्रेरणा से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष किरण लड्ढा के प्रयासों द्वारा प्रथम बार त्रयोदश सत्र के शुरुआत मे
अ भा मा महिला संगठन द्वारा 5 मई को वित्तीय प्रबंधन पर जूम एप के माध्यम से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
महेश वंदना के बाद सर्वप्रथम रा. कोषाध्यक्ष श्रीमती किरण जी लड्ढा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी का स्वागत किया तथा वित्तीय प्रबंधन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आयोजन का उद्देश्य बताया।
संगठन की प्रत्येक इकाई की वित्त संबंधित संपूर्ण कार्यप्रणाली कुशलतापूर्वक हो , पारदर्शिता से हो , आपसी सांमजस्यता से हो व up to date हो ।
इसी उद्देश्य हेतु सभी प्रदेशों की अध्यक्ष , मंत्री व कोषाध्यक्ष बहनों के साथ एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
वर्तमान समय मे Online transaction की व्यापकता से बैंक अकाउंट का होना अत्यावश्यक हो गया है ,
यह कार्य सरलता से कैसे हो, तथा साथ ही क्या सावधानियां रखनी होती है ?
इन सभी विषयों की उचित जानकारी अपना अमूल्य समय देकर सूरत निवासी वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री सुरेश जी काबरा ने बहुत ही सरल रूप से दी ।अकाउंट को व्यवस्थित रखने व अर्थ संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी श्री काबरा जी द्वारा बहनों को विस्तार से दी गई।

कार्यक्रम मे उपस्थित रा.अध्यक्ष श्रीमती मंजू जी बांगड़ ने अपनी काव्यात्मक पंक्तियों से सभी का अभिवादन किया और बधाई देते हुए बताया कि वित्तीय प्रबंधन संबंधित जानकारी बहनों का ज्ञान बढाएगी और संगठन की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी। जिस तरह परिवार की उन्नति के लिए सभी सदस्यों का परस्पर एक दूसरे के विचारों को सुनना और मान देना आवश्यक होता है वैसे ही संगठन मे भी आपसी सामंजस्य अति आवश्यक है। बैंक खाते खोलने मे अनेक नियम होने से कुछ बाधाएं आती है लेकिन आज आपको सारे समाधान भी मिलेंगे ।सफलता पाने के लिए कठिनाइयों से गुजरना भी आना चाहिए। दृढ़ निश्चय , मेहनत और श्रद्धा से पद की गरिमा को बढाते हुए कार्य करना चाहिए। संगठन की सभी कोषाध्यक्ष बहने जागरूक रहें अपना दायित्व भली-भांति निभाए और पारदर्शिता रखते हुए संगठन के पूरे आय-व्यय का हिसाब लिखित में रखें।
रा. महामंत्री श्रीमती ज्योति जी राठी ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो कदम अब तक नहीं उठाए गए वो इस सत्र मे होना चाहिए । कोषाध्यक्ष का पद संगठन का महत्वपूर्ण पद होता है । पारदर्शिता से काम होने पर पद की व संगठन की विश्वसनीयता बढ़ती है। किसी भी कार्यक्रम से पहले वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उस कार्यक्रम का अनुमानित बजट बना लेना चाहिए जिससे फालतू खर्चों से बचा जा सके। समाज के सहयोग को सही अर्थ मे लगाना चाहिए । अर्थ बिना सब व्यर्थ है । अर्थ का उपयोग सही अर्थ मे होना चाहिए।
रा. संगठन मंत्री ममता जी मोदानी ने कार्यक्रम के उद्देश्य सफल होने की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।
पूर्व रा. अध्यक्ष व इस आयोजन की प्रेरक और सहयोगी श्रीमती गीता जी मूंदड़ा ने कहा कि हम बहनें बजट बनाने और कोष संभालने मे कुदरती पारंगत होती है। बजट हमेशा बड़ा बनाएं , खर्च कम करे , हमेशा लाभ ही होगा।अर्थ सारे संगठन का आधार है। कार्यकर्ता की व संगठन की विश्वसनीयता इसी पर आधारित होती है।
इस तरह सभी के प्रेरक व मार्गदर्शक उद्बोधनों ने इस आयोजन को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रदेश अध्यक्ष , मंत्री व कोषाध्यक्ष बहनों की अधिकतम उपस्थिति ने इस आयोजन की गरिमा को भव्य बना दिया।
अंत मे किरण जी लड्ढा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।
धन्यवाद

हनुमान प्राकट्य उत्सव पर प्रभु आराधना के साथ अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के त्रयोदश सत्र का शुभारंभ

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजु बांगड़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती ज्योति राठी के नेतृत्व में 6 अप्रैल 2023 को अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय महिला संगठन के त्रयोदश राममय सत्र के प्रथम कार्य का आगाज़ बहुत सुंदर एवं हर्षोल्लास से हुआ।

इस दिन नेपाल चैप्टर सहित संपूर्ण भारतवर्ष के पांचों अंचल के 27 प्रदेशों जिलों एवम स्थानीय संगठनों तथा पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ पारिवारिक माहौल में व मित्र गणों के साथ कर धार्मिक अनुष्ठान का अनूठा आयोजन किया गया जो अत्याधिक सराहनीय रहा। संस्कृतिसिद्धा अध्यात्म व परंपरा तथा संस्कार सिद्धा बाल व किशोरी विकास समितियों के माध्यम से सर्वत्र सामूहिक रूप से हनुमान जन्म उत्सव मनाया गया जिसमें भजन एवं सुंदरकांड पाठ के साथ कहीं-कहीं हनुमान जी की झांकी कहीं बाल हनुमान के रूप में सजाया गया। हनुमान जी को प्रसाद के रूप में लड्डू चूरमा पेड़ा तरह तरह के फल मिठाईयों आदि का भोग लगाया गया। इसके बहुत सुंदर वीडियो सभी प्रदेशों से चयनित होकर राष्ट्रीय पदाधिकारियों के पास आ चुके हैं जिसे समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। इस प्रकार श्रंखलाबद्ध संगठन के प्रत्येक स्तर पर बहुत बड़ी संख्या में भव्य रूप में यह आयोजन सभी के सामूहिक प्रयासों से संगठन की सफलता के शुभारंभ का साक्षी बना। इससे पूर्व रामनवमी के अवसर पर नवीन सत्र के राष्ट्रीय आह्वान पर उपकार वचन मन काया के साथ logo का अनावरण भी संपूर्ण राष्ट्र में किया गया।

मंजू बांगड रा. अध्यक्ष
ज्योति राठी रा. महामंत्री